टनकपुर पालिका में पांच साल में 1031 वोटर बढ़े
चम्पावत। चम्पावत के चारों नगर निकाय में पिछले पांच साल में सैकड़ों वोटर बढ़ गए हैं। सर्वाधिक टनकपुर निकाय में मतदाताओं में बढ़ोत्तरी हुई है। पालिका की अनंतिम वोटर लिस्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं। चम्पावत जिले में तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत हैं। जिसमें से चम्पावत, लोहाघाट और टनकपुर को पालिका का दर्जा है। जबकि बनबसा के छोटे शहर को नगर पंचायत का दर्जा है। कुछ महीने पूर्व ही पाटी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा हुई है। जिसकी कार्रवाई अभी गतिमान है। बात करें चम्पावत पालिका की तो यहां 2018 में 6300 वोटर पंजीत थे। जो कि अब पांच साल में बढ़कर 6800 हो गई है। इस पालिका में पांच सौ वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं लोहाघाट पालिका में 2018 में 4820 वोटर थे, जिसमें अब 890 की बढ़ोत्तरी के साथ आंकड़ा 5710 पहुंच गया है। टनकपुर में सर्वाधिक 1031 वोटरों में वृद्घि हुई है। पांच साल पहले यहां 13678 वोटर पंजीत थे, जबकि अब बढ़कर 14709 हो गए हैं। इसके अलावा बनबसा नगर पंचायत में 4416 से 441 वोट बढ़कर यहां संख्या 4857 हो गई है। एसडीएम व प्रशासक रिंकू बिष्ट ने बताया कि वोटरों की अनंतिम लिस्ट जारी हो गई है।