उत्तरकाशी में 10405 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
उत्तरकाशी। आगामी 28 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिटए बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारी आरंभ कर दी है। डीएम मयूर दीक्षित ने बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस बार जिले में कुल 10405 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कलेज के सुमन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने पर जोर दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त केन्द्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन को चेकिंग व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में किसी प्रकार की अनुचित सामग्री लेकर न पहुंचे इस पर पैनी नजर रखें। बैठक में सीईओ नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 10405 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 5072 बालक व 5333 बालिकाएं शामिल हैं। हाईस्कूल में 5603 परीक्षार्थी हैं जिनमें संस्थागत 2695 बालक व 2840 बालिकाएं और 58 बालक व 10 बालिकाएं व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 4802 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें संस्थागत 2252 बालक व 2424 बालिकाएं तथा व्यक्तिगत परीक्षा में 67 बालक व 59 बालिकाएं शामिल होंगी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद में कुल 68 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी।