नानकमत्ता स्वास्थ्य मेले में 1066 का रजिस्ट्रेशन
रुद्रपुर। गुरुनानक इंटर कलेज में लगे स्वास्थ्य मेल में 1066 ने रजिस्ट्रेशन कराया। यहां मरीजों को निरूशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक गोपाल सिंह राणा, ब्लक प्रमुख कमलजीत कौर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने संयुक्त रूप से किया स इस दौरान कलाकारों द्वारा जल ही जीवन है थीम पर एक सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी। मेले में हड्डी रोग, दंत रोग, महिला रोग, बाल रोग विशेषज्ञ डक्टर पहुंचे थे। इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक सहित कुल 26 काउंटर लगाये गये थे। इसमें परिवार नियोजन के 32, कोविड वैक्सीनेशन के 19, मानसिक रोग के 19, महिला रोग के 209, हड्डी रोग के 33, बाल रोग के 23, नेत्र रोग के 102 मरीजों का ईलाज किया। 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 103 आयुष्मान कार्ड निर्गत किये गये। होम्योपैथिक 88, आयुर्वेदिक 110, क्षय रोग 23 निरूशुल्क जांच 127, किशोर स्वास्थ्य 238 जांचे गये। यहां पीएमएस ड़ राजेश आर्य, पलविंदर सिंह औलख, ड़ अभिलाषा पाण्डे, ड़ एमके तिवारी, ड़ राजीव गांधी, उदयशंकर, ड़ प्रियांक चौहान, ड़ चित्रा त्रिपाठी, ड़ आशुतोष पंत, ड. जहीर, सुभाष चंद्र, कल्याण गोस्वामी, मयंक नैनवाल, वरुण अग्रवाल मौजूद रहे।