108 चिकित्सा सेवा में होंगे पांच नये वाहन शामिल
चमोली। जिले में शीघ्र ही 108 चिकित्सा सेवा में पांच नये वाहन शामिल हो जाएंगे।। इससे आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को सुविधा समय से मिल सकेगे। राज्य सरकार की ओर से चमोली जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये 108 सेवा के वाहनों की संख्या बढाते हुए पांच नये वाहन दिये गये हैं। जिले को मिले नये पांच 108 चिकित्सा वाहनों गौचर में तैनात एक वाहन एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस होगा । माइथान , तलवाड़ी , नौटी, और थराली के लिये बेसिक लाइफ सपोर्ट वाहन आवंटित किये गये है। स् 108 के जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि जिले के लिये आवंटित वाहनों की वर्तमान में कुम्भ में तैनाती की गई है। कुम्भ के खत्म होते ही सभी वाहन जिले में अपनी सेवाएं शुरु कर देंगे।