108 शैक्षणिक संस्थानों को मिली लाइब्रेरी की पुस्तकें

Spread the love

रुद्रप्रयाग)। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए सांसद तीरथ सिंह रावत की स्वीति पर हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से जुड़ी एक मिनी लाइब्रेरी की पुस्तकों का वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज रुद्रप्रयाग से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की सांसद निधि से 60 उप्रावि को 10 हजार, 32 उच्च विद्यालयों को 25 हजार एवं 16 कलेज, इंटर कलेजों को 50 हजार की पुस्तकों वितरण की गई। इसके साथ ही पांच साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार रमेश पहाड़ी, जगदंबा प्रसाद चमोला, ष्णानंद नौटियाल, अश्विनी गौड़, कुसुम भट्ट शामिल है। रुद्रप्रयाग जनपद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जनपद के 108 शैक्षणिक संस्थाओं को एक मिनी लाइब्रेरी की पुस्तकों की प्राप्ति हुई है जबकि पांच साहित्यकारों का सम्मान हुआ है। इस मौके पर रमेश पहाड़ी ने कहा कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्र-भाषा हिंदी के उन्नयन के लिए अभिनव कार्यक्रम रखा है। ष्णानंद नौटियाल ने सांसद की पहल का स्वागत किया। कुसुम भट्ट ने कहा कि इससे शिक्षा जगत को नई ऊर्जा मिली है। अश्विनी गौड़ ‘लक्की‘ ने कहा कि सांसद का प्रयास आज के समय में पढ़ने-पढ़ाने की संस्ति को बढ़ावा देगा। जगदम्बा चमोला ने सांसद द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की है। सोशल मीडिया के परियोजना निदेशक विमल कुमार ने कहा कि पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन अपने आप में बहुत बड़ा कदम है। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने सांसद के प्रयासों की सराहना की। कहा कि उनके सहयोग से रुद्रप्रयाग जनपद के 108 स्कूलों एवं कलेजों को हिन्दी साहित्य से संबंधित पुस्तकें मिली है। मुकेश कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा की। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक विमल कुमार द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *