108 सेवा में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया
चम्पावत। आपातकालीन वाहन 108 एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई है। पाटी ब्लॉक की एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला ने अस्पताल लाने के दौरान वाहन में जन्म दिया। एक पखवाड़े के भी एंबुलेंस में प्रसव का ये छठा मामला है। आपातकालीन सेवा के जिला प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि गुरुवार को चौड़ा सिलोड़ी निवासी गर्भवती कमला देवी के पति नवीन राम ने 108 वाहन को फोन किया। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस गर्भवती महिला को पाटी अस्पताल ला रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। इस पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी योगेश पंत और पायलट धर्मेंद्र ने एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में महिला को पाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला के परिजनों ने आपाताकलीन सेवा के स्टाफ का आभार जताया है।