गढ़वाल सभा के शिविर में 109 लोगों ने किया रक्तदान
सदस्यों ने आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गढ़वाल सभा की ओर से आयोजित शिविर में 109 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने का भी संकल्प लिया। कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान होगा है। जरूरत मंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकें इसके लिए हम सभी को अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
रविवार को महंत इंद्रेश अस्पताल के माध्यम से तड़ियाल चौक में स्थित एक माल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ. महताब अंसारी, मोहित चावला ने लोगों को रक्तदान के फायदों के बारे में बताया। कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकें इसके लिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह का दुष्परिणाम नहीं होता। गढ़वाल सभा के सरंक्षक योगंबर सिंह रावत ने बताया कि सभा की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष सीपी शर्मा, गिरिराज सिंह रावत, विकास देवरानी, दीपक गौड़, पिंकी खंतवाल, सुदीप बौंठियाल, राकेश मोहन ध्यानी, गोविंद डंडरियाल, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।