जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक मंच के तत्वावधान में मंच के निदेशक प्रो. राजेंद्र प्रसाद नवानी के जन्म दिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानपुर निवासी 109 वर्षीय ध्यान सिंह रावत को सम्मानित किया गया।
मंच के निदेशक प्रो. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को वरिष्ठ नागरिक सम्मान के दिवस के रूप में मनाया गया। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि प्रो. राजेंद्र प्रसाद नवानी प्रतिवर्ष संस्था को छात्रवृत्ति के लिए एक लाख रूपए की धनराशि प्रदान करते है, जिसे संस्था उच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में देती है। तत्पश्चात मंच के सभी पदाधिकारी मानपुर स्थित ध्यान सिंह रावत के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने 109 वर्षीय ध्यान सिंह रावत को माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न, पुस्तक व नववर्ष का पंचाग भेंट कर सम्मानित किया। सभी सदस्यों ने ध्यान सिंह रावत के दीर्घायु की कामना की है। इस मौके पर प्रकाश कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, नरेंद्र सिंह रावत, विद्या नवानी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, ललन बुडाकोटी, सुनील नवानी, चंद्र प्रकाश नैथानी, दिवाकर रावत, प्रभाकर रावत मौजूद रहे।