11.82 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

चमोली : चमोली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गुरुवार को आरोपी को पुरसाड़ी जिला कारागार भेज दिया गया है। 2024 में अजय सिंह निवासी हल्दापानी ने थाना गोपेश्वर में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से एक फर्जी वेबसाइट पर निवेश का लालच देकर उनसे 11,82,000 रुपये हड़कंप लिए गए। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अनुरोध ब्यास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर तकनीकी एवं अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की। पुलिस ने बुधवार को चमोली टैक्सी स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि आरोपी देवेन्द्र कुमार, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी जहांगीर पुरी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली है। इस ठगी के पीछे फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें निवेशकों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर रकम हड़प ली गई। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी ऑनलाइन निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अनुरोध ब्यास, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह और कांस्टेबल बनवीर सिंह शामिल रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *