हल्द्वानी(। दीवाली में तस्करी के लिए रखी गई 11 पेटी शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम एसओजी के साथ चेकिंग पर थी। तभी सूचना मिली कि टीपीनगर क्षेत्र से आगे गन्ना सेंटर के पास एक युवक शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीम करौरी प्रॉपर्टीज के पास से नवीन कुमार सिंह निवासी कुसुमखेड़ा के पास से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी ने तिरपाल से ढककर शराब को रखा था और उसे कहीं ले जाने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में प्रभारी एसओजी राजेश जोशी, चौकी प्रभारी मनोज कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा, अरुण राठौर व अनिल टम्टा शामिल रहे।