चम्पावत। बनबसा स्थित सेना छावनी में अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन चम्पावत के युवाओं की भर्ती हुई। जिसमें 1100 युवाओं ने दौड़ लगाई। आज पिथौरागढ़, चम्पावत के सैकड़ों युवा अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेडमैन के लिए दौड़ लगाएंगे। शुक्रवार को बनबसा के सेना मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन चम्पावत सहित लोहाघाट, पूर्णागिरि (टनकपुर, बनबसा) और बाराकोट तहसील के कुल 1100 युवाओं ने दौड़ लगाई। भर्ती निर्देशक कर्नल मेलगे राहुल एन ने बताया कि युवाओं की सुबह दो बजे से ही लंबी लाइन लगी रही। बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए कुमाऊं के दो जिलों पिथौरागढ़ और चम्पावत के युवाओं को मौका मिला है। पहला ग्रुप सुबह छह बजे दौड़ाया गया। कुल 1600 मीटर की दौड़ कराई गई। दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई। आज यानि शनिवार को चम्पावत, पिथौरागढ़ के सभी तहसीलों की अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेडमैन के युवाओं की दौड़ होगी। बताया कि पांच और छह नवंबर को रिजर्व-डे रखा गया है। पहले दो दिन पिथौरागढ़ के 2600 से अधिक युवाओं ने दौड़ लगाई।
15 रुपये शुल्क देकर पहुंच रहे युवा टनकपुर
बनबसा। बनबसा आर्मी र्केट के पास अग्निवीर भर्ती में आए युवाओं को टैक्सियों के सहारे टनकपुर पहुंचाया जा रहा है। जिनके लिए टैक्सी यूनियन ने टैक्सियों की व्यवस्था की है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों के शुल्क की तरह ही 15 रुपए में युवाओं को टनकपुर पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में आए युवाओं के लिए निशुल्क भोजन, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था की गई है। ताकि दूसरे जिले से पहुंचे युवाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।