जिले में 11 मोटर मार्ग हुए बंद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: रविवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। दोपहर बाद रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई। बारिश से रविवार को पौड़ी जिले के 11 मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद रहे। वहीं, बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने आपदा परिचालन केंद्र को सभी तहसीलों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मोटर मार्गो के बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिवीजन जुटे हुए हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुख्य जिला मार्ग चिल्लरखाल-सिगड्ड़ी-कोटद्वार- पाखरौ, अन्य जिला मार्ग डाडामंडी-द्वारीखाल, थलीसैंण-बूंगीधार-देघाट- मर्चुला, बिरसीणीखाल-कोटा- सिल्सू, कोडियाला-व्यासघाट, स्वीत गहड मोटर मार्ग सहित 11 मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद रहे।