नैनीताल में बारिश से 11 ग्रामीण सड़कें बाधित

Spread the love

नैनीताल(। नैनीताल में बीते रविवार से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त रहा। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते जिले में दो राज्य मार्ग और 11 ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को दो राज्य मार्गों के साथ 11 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं। इनमें गर्जिया-घुघुतियाधार-बेतालघाट मार्ग, रामनगर-भंडारपानी-अमगढ़ी-भुजान मार्ग, देवीपुरा-सौड़ मार्ग, फतेहपुर-बेल मार्ग, झाझर-अकसौड़ा मार्ग, तल्लीपाली-मल्लिपाली, बरेली-अल्मोड़ा-सिरसा, देवली-महतौली, छिड़खान-अमजड़, हरीशताल, कसियालेख-बूढ़ीबना और टकुरा-तुषराड़ मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं ठप रहीं। जिला प्रशासन और लोनिवि की टीमें मार्गों को खोलने में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *