जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गांव-गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए 11 गांव मूवमेंट की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। चालीस दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचकर रास्तों व अन्य स्थानों पर फैले कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान सदस्यों ने ग्रामीणों को भी स्वच्छ भारत निर्माण में सहयोग देने की अपील की।
मेवमेंट के संस्थापक आकाश सुंद्रियाल के नेतृत्व में टीम ने जयहरीखाल, सकमुंडा, सुरमणी, मंझीना व लिंगवाड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत गांव में सार्वजनिक रास्तों, प्राकृतिक स्रोत व अन्य स्थानों पर फैली गंदगी को एकत्रित किया गया। साथ ही गांव के हर घर में पहुंचकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। सदस्यों ने ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की भी सीख दी। कहा कि प्लास्टिक कूड़ा पर्यावरण के लिए सबसे अधिक घातक होता है। इसलिए सामान के लिए भी हमें पालीथिन के बजाय कपड़े से निर्मित थैले का उपयोग करन चाहिए। सदस्यों ने बताया कि कूड़े को एकत्रित कर ब्लाक वाहन के माध्यम से निस्ताकरण के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि अभियान 14 फरवरी तक चलेगा। बताया कि अब तक 383 किलो कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जा चुका है।