देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बंजारवाला इलाके में एक 11 वर्षीय बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। वह बीते 13 नंवबर की शाम लापता हुआ। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने लापता होने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बालक की मां अर्चना नेगी निवासी वृंदावन एंक्लेव, बंजारावाला ने तहरीर दी। उन्होंने अपने बेटे अदित्य उम्र 11 पुत्र प्रवीन नेगी के लापता होने की जानकारी दी है। अर्चना नेगी के अनुसार 13 नवंबर की शाम करीब 4 बजे वह किसी काम से शिवम विहार, दून यूनिवर्सिटी रोड गई थीं। वहां वह अर्चना बडोनी के घर पर रुकीं और अपने बेटे को घर लौटने के लिए कहा। उनका बेटा घर के लिए निकल गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। घर लौटने पर जब अदित्य नहीं मिला तो परिवार ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की। आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के बाद भी अदित्य का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बालक की तलाश कर रही है।