चेकिंग के दौरान किशोर से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद

Spread the love

रुद्रपुर()। गदरपुर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गदरपुर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार किशोर से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद की है। किशोर ने बताया कि उसके माता पिता उससे स्मैक की तस्करी करवाते हैं। पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेते हुए आरोपी माता-पिता के खिलाफ बीएनएस की धारा 95 के तहत जिले का पहला मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर शाम गदरपुर क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान करतारपुर रोड तिराहे की पुलिया के पास एक स्कूटी सवार किशोर को रोका गया। पुलिस टीम को देखकर किशोर घबरा गया, जिससे संदेह हुआ। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि यह स्मैक उसे उसके माता-पिता ने दी थी और पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को सौंपने के निर्देश दिए थे। पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि माता-पिता अपने ही नाबालिग बेटे से नशे की तस्करी करवा रहे थे, जो न केवल अमानवीय है, बल्कि गंभीर संगठित अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी माता-पिता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के साथ-साथ धारा 95 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ऊधमसिंह नगर में यह पहला मामला है, जिसमें बच्चों से अपराध कराए जाने पर धारा 95 बीएनएस का इस्तेमाल किया गया है। कोट… दंपति के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। आरोपी पिता हिस्ट्रीशीटर और बड़ा मादक पदार्थ तस्कर है, जो क्षेत्र में ‘नकटा’ के नाम से कुख्यात है। किशोर से तस्करी कराने वाले माता-पिता की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *