जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को भती मैदान में रूद्रप्रयाग व टिहरी जनपद के युवाओं ने अपना दम दिखाया। दौड़ पूरी करने वाले युवाओं की आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जबकि, दौड़ पूरी न करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस दौरान भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य संगठनों की ओर से खाने व रहने की व्यवस्था बनाई गई है।
कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप स्थित बलवीर स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गढ़वाल के सात जिलों के करीब 13 हजार से अधिक युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार तड़के ही भर्ती मैदान में युवाओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई थी। दस्तावेजों की जांच के बाद प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में विभाजित कर दौड़ व अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भेजा गया। मैदान में निर्धारित समय पर दौड़ पूरी न करने वाले युवाओं को बाहर कर दिया गया। जबकि, दौड़ में सफल रहे युवाओं की अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरु हुई। भर्ती में आने वाले युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कैंप लगाए गए। जिसमें युवाओं के रहने व खाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था बनाई गई।