जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जवाहर नवोदय विद्यालय छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा 2024-25 देने के लिए 119 छात्र ही परीक्षा देने पंहुचे। जबकि 65 छात्र अनुपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा 2024-25 के लिए बीरोंखाल ब्लाक से 184 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया था। लेकिन शनिवार को आर्दश इंटर कालेज बीरोंखाल में बनाएं परीक्षा केंद्र में 119 छात्र ही परीक्षा देने पंहुचे। जबकि 65 छात्र अनुपस्थित रहे। आर्दश इंटर कालेज बीरोंखाल प्रधानाचार्य कुलदीप बिष्ट ने बताया कि पांचवी कक्षा में अध्ययनरत छात्रों की शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा सम्पन हुई।