जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गगवाडस्यूं घाटी की ल्वाली झील में मंगलवार को नहाने गए 11वीं के छात्र की डूबकर मौत हो गई है। राजस्व पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पौड़ी भेजा दिया है। वहीं, झील के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से झील के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।
हादसे की सूचना मिलने पर सबसे पहले मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। ग्रामीणों की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पहुंची और झील में सर्च ऑपरेशन चलाया। गगवाडस्यूं के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक वेलवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को उनको ग्राम प्रहरी बौंसरी प्रदीप सिंह राणा ने सूचना दी कि पौड़ी से दो युवक ल्वाली झील में नहाने गए थे। नहाने के दौरान 16 साल के अखिलेश पुत्र पितांबर लाल निवासी पूल्ड हाउस की डूबकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर गया। जहां डूबने से अखिलेश की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर शव को झील से बाहर निकाल लिया गया था। बताया कि मौके पर जाकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया है।