12 बालिकाओं को मिलेगी छात्रावृत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्रीमती मिनाक्षी डबराल द्वारा सत्र 2020-21 में अमर देव प्यारी देवी डबराल स्मृति बालिका छात्रवृत्ति शुरू की जा रही है। प्रतिवर्ष दो हजार पांच सौ रूपये की धनराशि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 1 से 12 में अध्यनरत 12 होनहार एवं जरूरतमंंद बालिकाओं को प्रदान की जायेगी।
जानकारी देते हुए मीनाक्षी डबराल ने बताया कि पात्र छात्राओं का चयन वरूण भदोला प्रधानाचार्य शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। सत्र 2020-21 के लिए आवेदन शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर से प्राप्त किये जा सकते है। पात्र छात्रा उत्तराखण्ड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए। उसके अभिभावक की आय आयकर सीमा से कम होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। चयनित छात्राओं की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जायेगी।