उत्तराखंड मे कोरोना के 12 केस
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 43 हजार 567 हो गई है। इसमें से तीन लाख 29 हजार 920 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 152 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को नैनीताल में छह, देहरादून में तीन, पौड़ी में दो, अल्मोड़ा में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि नौ जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। राज्य के चम्पावत जिले में अब एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। राज्य में संक्रमण की दर 0़10 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई है।
रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कुल 13 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण किया गया है। नैनीताल जिले में रविवार को कोरोना के 6 मरीज मिले। 267 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसीएमओ ड़ रश्मि पंत ने बताया कि सभी मरीजों के कांटेक्ट को ट्रेस कर उनकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।