सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर 12 का चालान
पिथौरागढ़। डीडीहाट में सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने ऐसा करने वाले 12से अधिक लोगों का चालान काटा। इस दौरान पुलिस ने कानून व ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्णय लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार थापा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने कहा की मादक पदार्थों की बिक्री एवं इसके सेवन के दुष्परिणाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कहा की अवैध रूप से शराब बेचने वालों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की। बैठक के बाद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत के नेतृत्व में नगर में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान कर रहे 12से अधिक लोगों का चालान काटा। पुलिस के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने जमकर सराहा। इस मौके पर व्यपार मंडल अध्यक्ष मनोज साह, दिवान साही, लवी कफलिया, ललित चुफाल, बसंत लाल टम्टा, पूजा रानी सहित कई लोग शामिल रहे।