जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12 दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी से 12 मार्च तक होना है। जिसमें 18 से 45 वर्ष के युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर नि:शुल्क उद्यमिता के गुण सीख सकेंगे। इस दौरान युवाओं का उद्यमिता से जुड़ी विभिन्न जानकारियां जैसे व्यवसाय योजना बाजार, विश्लेषण, पूंजी प्रबंधन, विपणन, उद्यमिता की चुनौतियां और नेतृत्व कौशल आदि सिखाए जायेगें। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के विशेषज्ञ इस प्रोग्राम में युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर एल. राजवंशी और नोडल अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह ने युवाओं से इस कार्यक्रम में पंजीकरण करने की अपील की। कहा कि पंजीकरण के लिए युवक और युवतियां इस लिंक के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।