ऋषिकेश। डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्र कालू वाला में भारी भरकम अजगर के दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर स्थानीय सर्प मित्र ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा। घटनाक्रम के अनुसार बुधवार दोपहर कालूवाला में कुछ ग्रामीण महिला घर के पास ही घास काटने के लिए खेत में गई, तो उन्हें अजगर दिखाई दिया। जिसे देखकर महिलाएं डरकर घर की ओर दौड़ पड़ी। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान कुलदीप शाही को दी। इसके बाद प्रधान कुलदीप शाही ने सर्प मित्र के नाम से प्रसिद्ध स्थानीय निवासी भारत भूषण कौशल को फोन कर बुलाया। भारत भूषण ने मौके पर पहुंच कर पांच लोगों के सहयोग से अजगर को पड़क लिया और बोरे में बंद किया। भारत भूषण कौशल ने बताया कि अजगर ने कोई जानवर निगला हुआ था, जिसके कारण वह भाग नही पाया और उन्होंने प्रधान कुलदीप शाही चंद्र प्रकाश और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से उसे पड़कर जंगल में छोड़ दिया। कहा कि इस अजगर की लंबाई करीब 12 फीट होगी और इसका वजन 30 किलो से ज्यादा होगा।