12 नए मामले आये सामने
पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जबकि जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। प्रशासन संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर रही है। सीमांत जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना सामने आ रहे नए मामलों के बाद लोगों में कोरोना की दहशत बढ़ गई है। रविवार को भी सीमांत में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है। सीएमओ एचसी पंत ने बताया कि हल्द्वानी से आई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। बताया कि बीते दिनों मैदानी क्षेत्रों से सीमांत जनपद पहुंचे लोगों की एंचोली चोक पोस्ट में सैंपलिग की गई थी। संक्रमित सभी व्यक्ति इन्ही लोगों में शामिल है। इसके अलावा जिला अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिले हैं। प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच में जुट गई है।