जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्र संघ चुनाव नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विभिन्न पदों पर बारह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने छात्रों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।
निर्वाचन अधिकारी डॉ. विकास प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अजय रावत, सुमन, उपाध्यक्ष पद पर सुमित कुमार, राहुल सिंह, सचिव पद पर रमेश सिंह, दिनेश सिंह, सह-सचिव पद पर हेमा, देवकी, कोषाध्यक्ष पद पर दीपा रावत, साक्षी ने नामाकंन किया है। जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर करन नेगी, स्नेहा ने नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि बुधवार को महाविद्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी डॉ. विकास प्रताप सिंह, सह प्रभारी डॉ. छाया सिंह, डॉ. विवेक रावत, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कमर्चारियों ने अपना योगदान दिया।