12 लोग प्रतापनगर जनभूषण और जनश्री सम्मान से सम्मानित

Spread the love

नई टिहरी : प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों सहित पूर्व प्रमुख पूर्ण चंद रमोला को प्रतापनगर जनभूषण व जनश्री सम्मान से नवाजा गया। सम्मान प्रदान करने सभी लोगों ने मंच का आभार जताया। मुख्य अतिथि ब्लॉक के प्रशासक प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि सम्मानित जन हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम करेंगे। अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज लंबगांव में रविवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने अतिथियों के साथ दीप जलाकर किया। शुभारंभ पर जीआईसी लंबगांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज सहित विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों ने खूब सराहा। जिसके बाद ब्लॉक के प्रशासक प्रदीप चंद रमोला सहित उपस्थित जनों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों को सम्मान वितरित किए। इस मौके पर प्रतापनगर जनश्री सम्मान से नवाजे पूर्व प्रमुख पूरण चन्द रमोला ने कहा कि मैंने अपने प्रमुख के कार्यकाल में सदेव निस्वार्थ भाव से कार्य किया है और जो भी सम्मान जनता से मुझे मिला उसका में आभारी हूं। प्रतापनगर जनश्री सम्मान से नवाजे अध्यापक सरोप सिंह पंवार ने कहा कि आज मुझे इतना बड़ा सम्मान प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने दिया है। मंच ने प्रतापनगर जनभूषण सम्मान से स्व. खुशहाल सिंह रागड़ व साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी को नवाजा। जबकि प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सरोप सिंह पंवार, ममता पैन्यूली जोशी, हर्ष मणि व्यास, नत्थी लाल नौटियाल, पूरण चन्द रमोला, गगोत्री देवी, चंदन सिंह पवार, ध्यान सिंह रावत, रणवीर सिंह पवार, स्वर्गीय पूरण लाल को नवाजा गया। प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच ने सभी सम्मान पाने वालों को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर अंग वस्त्र, व स्मृति चिन्ह भेंट किया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *