चमोली जिले में 12 सड़कें बंद
चमोली : चमोली जिले में मलबा आने से सोमवार को 12 ग्रामीण सड़कें यातायात के लिए बंद रही। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार तक चमोली में 30 सड़कें बाधित हो गईं थी। इनमे 18 सड़कों पर यातायात के लिए खोल दी गई है। सोमवार तक 12 ग्रामीण सड़कें बाधित रहीं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बाधित सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। शाम तक सड़कों को खोलने जाने की संभावना है।