12 साल का छात्र ने फाँसी लगायी
बागेश्वर। कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत पंगचौड़ा गांव के थर्प तोक में एक 12 साल का छात्र घर के भीतर पंखे की कुंडे में चुन्नी के फंदे से लटका मिला। कमरे का मंजर देख परिजनों को होश उड़ गए। उन्होंने फंदे को काटकर उसे बचाने के लिए सीएचसी कांडा ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया। कमेड़ीदेवी चौकी के प्रभारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि पंगचौड़ा के थर्प गांव निवासी 12 साल का यशराज पुत्र कुंदन राम गुरुवार की सुबह सात बजे नित्य कर्म करने के बाद अपने कमरे में खेलने के लिए चला गया। एक घंटे तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजन उसे देखने कमरे में गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पंखे की कुंडी के सहारे चुन्नी से लटका था। आनन-फानन में परिजनों ने चुन्नी काटी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा ले आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। देर शाम पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक कक्षा चार में पढ़ता था। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से भी कमजोर था। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिनदाहड़े गांव में हुई इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।