इंजीनियरिंग कालेज में खाद्य पदार्थों के 12 सैंपल लिये
नई टिहरी। टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज बीपूरम के गर्ल्स हास्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के बाद खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को हस्टल में चल रही तीन र्केटीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुली खाद्य सामग्री के 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान गंद्गी को लेकर र्केटीन संचालकों व लापरवाही को लेकर कालेज प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया गया है। खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि सोशल मीडीया के माध्यम से बीपूरम इंजीनियरिंग कालेज के गर्ल्स हास्टल में चल रही र्केटीनों में खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत के साथ खाने से छात्राओं के स्वास्थ्य प्रभावित होने की बात सामने आ रही थी। जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया और मंगलवार को अधिकारियों ने इंजीनियरिंग कालेज पहुंचकर हास्टल में चल रही तीन र्केटीनों का निरीक्षण किया। सोशल मीडिया में जिस र्केटीन को लेकर शिकायतें आ रही थी। वह बीते चार दिनों से बंद बताई गई। जिस पर टीम ने यहां पर बंद र्केटीन के स्टोर सहित सभी खुले खाद्य पदार्थों के लगभग 12 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिये हैं।