महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के 12 विद्यार्थियों को श्री देव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। छात्रों की इस सफलता पर शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषय के 12 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। बताया कि महाविद्यालय के लिए यह बड़ा गर्व का विषय है। पिस्टलवीड कॉलेज ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, देहरादून में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सत्र 2019 के लिए महाविद्यालय के एमए गणित में सुषमा, सत्र 2020के लिए अर्थशास्त्र में अनुराग सिंह, हिंदी में प्रिया रावत, संगीत में चंद्रिका, इतिहास में भूपेंद्र सिंह, एम कॉम में मेघा रावत, सत्र 2021 के लिए अर्थशास्त्र में सोनाली रावत, भूगोल में शिल्पी, संस्कृत में दीप्ति बिष्ट, संगीत में अंकिता बिंजोला,बी एड में अंजलि नेगी, बीएससी बायोटेक में देवेंद्री खंतवाल का चयन किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि जो विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में सहभागिता करना चाहते हैं वे छात्र छात्राएं 27 जून तक महाविद्यालय में अपनी नवीनतम फोटो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 5 जुलाई 2020 को 12 बजे दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास में सम्मिलित होने तथा 6 जुलाई को नौ बजे दीक्षांत समारोह में अपना स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करें।