12 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रधानों ने दी सीएम आवास कूच की चेतावनी
चम्पावत। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को ठेकेदारी पर देने समेत 12 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने पर प्रधानों ने मुख्यमंत्री आवास कूच की चेतावनी दी है। उन्होंने जल्द मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को ज्ञानखेड़ा स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। संचालन संगठन महामंत्री दीपक चंद ने किया। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गांवों के विकास कार्य ठेकेदारी पर दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। कहा कि इस निर्णय का हर कदम पर विरोध किया जाएगा। कहा कि संगठन पांच अक्टूबर तक सरकार के निर्णय का इंतजार करेगा। मांगें पूरी नहीं होने पर सीएम आवास कूच किया जाएगा। बैठक में मोहिनी चंद, रमीला आर्या, पूनम चंद, राधिका चंद, भावना नेगी, सुमन चंद, हरीश प्रसाद, अनिल प्रसाद आदि प्रधान शामिल रहे।