12वीं बोर्ड परीक्षा: कोरोना की स्थिति के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर लेंगी फैसला
नई दिल्ली ,एजेंसी। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देश में शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं तो कुछ परीक्षाएं फिलहाल के लिएटाल दीगईहैं। वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सोमवार को बड़ा फैसला किया गया।
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला केंद्र और राज्यों की सरकारें कोरोना की स्थिति को देखते हुए मिलकर करेंगी। जानकारी के अनुसार इसे लेकर राज्यों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि सभी राज्य जल्द दी इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर लेंगे।