गौला में छोड़ा 12 हजार क्यूसेक पानी, प्रशासन अलर्ट
रुद्रपुर। मंगलवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। वहीं गौला नदी में 12 हजार क्यूसेव पानी छोड़े जाने की सूचना पर प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। एसडीएम और तहसीलदार की अगुवाई में राहत टीम क्षेत्र में रवाना की गई है। मंगलवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। जहां एक ओर गौला नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। बुधवार को गौला बैराज से नदी में 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने तटीय इलाकों में स्थानीय लोगों से नदी के नजदीक नहीं जाने की अपील की। प्रशासन की टीम ने मुनादी कर गौला नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा। तहसीलदार ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए तीन बाढ़ चौकियां ग्राम सुतईया, शांतिपुरी नंबर दो और तहसील मुख्यालय पर बनाई गई हैं। बाढ़ चौकियों पर प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। बाढ़ चौकियों के नजदीक राहत कैंप के लिए प्राथमिक विद्यालय आदि चिह्नित किए गए हैं। इधर, उत्तरांचल कॉलोनी वार्ड 8 में पेड़ गिरने से वार्ड से निकलने वाला बरसात का पानी बाधित हो गया। नगरपालिका की जेसीबी से पेड़ को हटाकर पानी निकलवाया गया। आवास विकास में सरदार वल्लभ भाई पटेल व गुरुद्वारा रोड पर जलभराव के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।