12 से तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Spread the love

बागेश्वर। कपकोट के जालेख में तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। अधिकारी सभी तरह की व्यवस्थाएं करेंगे। 12 से 14 अप्रैल के मध्य यह प्रतियोगिता होगी। सोमवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास, सुरक्षा, चिकित्सा, वाहन, भोजन आदि के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस पर बेहतर काम किया जा सकता है। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नए पर्यटक और धार्मिक स्थल भी विकसित किए जाएंगे। बाहर से आने वाले लोग नैसर्गिक सौंर्दय का आनंद उठा सकेंगे। वन क्षेत्रों में इको टूरिज्म बढ़ाया जाएगा। कौसानी, शामा-लीती, खाती, गौरीउडियार, देवलधार आदि क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा हुई। वन क्षेत्रों में उत्पादित जड़ी बूटियों, सगंध पादपों का उचित प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रोजगार परक पर्यटन के लिए डीपीआर तैयार करने और स्थालीय लोगों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *