जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा और रिखणीखाल विकासखंड के लोगों की जल्द ही जिम कार्बेट नेशनल पार्क के अंदर से गुजरने वाली और 12 वर्षों से बंद पड़ी मैदावन-रामनगर-कांडा-ढिकाला मार्ग को खोलें जाने की मांग अब पूरी होने जा रही है। 25 दिसंबर को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2008 में लैंड स्लाइड कारण यह मार्ग बंद हो गया था। क्षेत्रीय जनता लगातार इस मार्ग को खोलने की मांग कर रही थी। 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह मार्ग खुलने जा रहा है। पहले ढिकाला जाने के लिए पर्यटकों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता थ। इस मार्ग के खुलने से अब 50 से 60 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। जिसका सबसे ज्यादा लाभ कोटद्वार और लैंसडाउन विधानसभा की क्षेत्रीय जनता को मिलेगा। यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं क्षेत्रीय जनता भी इस मार्ग को खोले जाने को लेकर खुश नजर आ रही है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बीएल मधवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की बहुत लंबे समय से इस मार्ग को खोले जाने की मांग थी जो स्थानीय विधायक दिलीप रावत और वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के अथक प्रयासों के बाद 25 दिसंबर को पूरी होने जा रही है। इस मार्ग के खुल जाने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र का विकास होगा।