श्रीनगर गढ़वाल : भाजपा में श्रीनगर मंडल अध्यक्ष पद हेतु विधानसभा प्रभारी विनोद रतूड़ी ने गढ़वाल मंडल विकास निगम में मंडल अध्यक्ष पद हेतु अपेक्षित मतदाताओं के साथ रायशुमारी बैठक की। जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी सुषमा रावत, श्रीनगर विधानसभा प्रभारी विनोद रतूड़ी, जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, गिरीश पैन्यूली, मोहन लाल जैन, अतर सिंह असवाल, लखपत भंडारी, जितेंद्र रावत आदि के समक्ष मंडल अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों ने संगठन के प्रति निष्ठा को बताते हुए दावेदारी पेश की।
इसके उपरांत श्रीनगर विधानसभा प्रभारी के समक्ष सभी मतदाताओं ने अपने 3 प्रत्याशियों के नाम क्रमवार रखे। जिलाध्यक्ष भाजपा पौड़ी सुषमा रावत ने बताया कि पौड़ी जिले के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों की सूची रायशुमारी समाप्त होने के पश्चात शीघ्र जारी की जाएगी। श्रीनगर विधानसभा प्रभारी विनोद रतूड़ी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए मतदाताओं द्वारा अधिक बोले गए नामों में से 3 लोगों के नाम शीर्ष नेतृत्व को भेजे जाएंगे । उसके बाद ही मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि दावेदारों में शंकर मणि मिश्रा, जितेंद्र धिरवाण, विनय घिल्डियाल, राजेंद्र बिष्ट,अनूप बहुगुणा, जगमोहन नेगी, दिनेश रूडोला, पंकज सती, कुशलानाथ, मानव सिंह बिष्ट, राकेश डोभाल, मुकेश चमोली सहित 12 भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। (एजेंसी)