अभिनेता फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 2 मिनट 39 सेंकड के ट्रेलर में चीनी सैनिकों के खिलाफ 120 बहादुर भारतीय जवान सीना तानकर लड़ते नजर आए हैं। फिल्म में फरहान को मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में देखा जाएगा। भारतीय सैनिकों के शौर्य और जंग के दौरान दिखाए गए सीन रोंगटे खड़े करने वाले हैं। 120 बहादुर का निर्देशन रजनीश रेजी घई ने किया है, जबकि अमित चंद्रा निर्माता हैं।
निर्माताओं ने 120 बहादुर का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, एक सच्ची कहानी पर आधारित, जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया, 120 बहादुर- ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज से होती है, जो भारत और चीन के 1962 में हुए युद्ध का जिक्र करते हैं। फरहान के अलावा, ट्रेलर में राशि खन्ना और एजाज खान भी दिखे हैं। बता दें कि 120 बहादुर 21 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है।
120 बहादुर में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 1962 के जंग के दौरान अपने सैनिकों का नेतृत्व किया था. जबकि राशि खन्ना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म लद्दाख में फिल्माई गई है. रजनीश राजी घई की निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) की निर्मित 120 बहादुर 21 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है.
००