बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। दूसरी ओर, रितेश देशमुख की फ्रैंचाइजी फिल्म मस्ती 4 भी कमाई के मामले में लगातार संघर्ष कर रही है। दोनों ही फिल्में 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, लेकिन दर्शकों को लुभाने में कुछ खास सफल नहीं हो पा रही हैं। जानिए 120 बहादुर या मस्ती 4, बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कमाई के मामले में कौन आगे रही।
1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फरहान अभिनीत फिल्म 120 बहादुर रिलीज के पहले दिन से संघर्ष कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो 5वें दिन के कलेक्शन 1.5 करोड़ रुपये से भी कम है।
रिर्पोर्ट के मुताबिक, करीब 80-90 करोड़ रुपये के करोड़ के बजट में बनी 120 बहादुर ने अब तक सिर्फ 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
उधर, रितेश, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 भी बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन कुल 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 5वें दिन की कमाई 1.6 करोड़ के मुकाबले कमाई में कमी आई है। 6 दिनों में मस्ती 4 ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने रिलीज के तेरहवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 51.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 66.25 करोड़ रुपये हो चुका है।