श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड कीर्तिनगर के तल्यामंडल में काल भैरव के नए मंदिर के निर्माण कार्यों का उद्धाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए मंदिर में 121 शिवलिंगों को स्थापित किया गया। आगामी 11 दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा,जागरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। मान्यता है कि यहां आने वाले व्यक्ति को पारिवारिक दुखों, स्वास्थ्य समस्या से लेकर अन्य परेशानियों से निजात मिलती है। खास बात यह है कि मंदिर के भव्य निर्माण में आए हुए खर्च का वहन भी यहां काल भैरव में आस्था रखने वाले लोगों द्वारा किया गया है। शनिवार को कलश यात्रा व विशेष पूजा के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूजा अनुष्ठान के लिए वृंदावन, काशी व बनारस से विशेष रूप से पंडितों व व्यास को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे भक्त भोपाल चौधरी ने कहा कि कालनाथ भैरव में उनकी विशेष आस्था है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में मंदिर होने के बावजूद प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे भक्तों की आस्था से मंदिर के माहात्म्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान पंडित हेमंत गुरु, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि से जुड़े सदस्यों, सुरेंद्र मोहन, ध्यान सिंह, नंदी महाराज, अंकित समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। काल भैरव सेवा दल द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। कालनाथ भैरव मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र शाह ने बताया कि प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर मंदिर को नया स्वरूप दिया गया है। बताया कि मंदिर निर्माण में आने वाले खर्च को श्रद्धालुओं व भक्तों द्वारा वहन किया गया है।