चम्पावत(आरएनएस)। थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक युवक को 12़10 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया है। जनपद चम्पावत पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने डिग्री कलेज के पास रायनगर चौड़ी तिराहे पर विजय राय (28) निवासी रायनगर चौड़ी के कब्जे से 12़10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपित खिलाफ धारा 8ध्18ध्21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया आरोपित नानकमत्ता से स्मैक लाकर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेच रहा था। मामले कि विवेचना एसआई हेमंत कठैत कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसओ मनीष खत्री के साथ एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र खड़ायत, एसआई हरीश प्रसाद, ललित पांडेय, अशोक वर्मा, मदन नाथ शामिल रहे।