12190 रूपये में लगाये पॉली हाऊस और लाखों कमायें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उद्यान विभाग पॉलीहाउस लगाकर सब्जी और फूल आदि की खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर रहा है। विभाग की पहल का ही नतीजा है कि वर्ष 2020-21 में 239 किसानों ने पॉलीहाउस लगाए। इसमें 90 प्रतिशत तक किसानों को अनुदान मिल रहा है। उद्यान विभाग की 100 वर्ग मीटर पॉलीहाउस के लिए योजना बनाई गई है।
उद्यान विभाग कोटद्वार में यमकेश्वर, द्वारीखाल, बीरोंखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा, दुगड्डा, जयहरीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक शामिल है। इन ब्लॉकों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी उद्यान विभाग कोटद्वार की है। उक्त ब्लॉकों के किसानों के लिए उद्यान विभाग अच्छी खबर लेकर आया है। उन्हें 90 प्रतिशत अनुदान पर पॉलीहाउस प्रदान किए जा रहे है। सरकार की इस योजना का लाभ काश्तकारों को सीधे तौर पर मिल रहा है और इसके पीछे की थीम गांवों से पलायन रोकना है। किसानों को उद्यान विभाग सब्जी आदि के बीज और पौध भी उपलब्ध करा रहा है। उद्यान विभाग कोटद्वार के ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक भारत सिंह नेगी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए यमकेश्वर ब्लॉक में 27, द्वारीखाल में 80, बीरोंखाल में 21, रिखणीखाल में 5, पोखड़ा में 21, दुगड्डा में 27, जयहरीखाल में 46 और नैनीडांडा ब्लॉक में 12 सहित कुल 239 पॉलीहाउस लगाये गये है। उन्होंने बताया कि 100 वर्ग मीटर में लगने वाले पॉलीहाउस की कीमत लगभग 121900 रूपये है। 90 प्रतिशत अनुदान के बाद काश्तकार को यह पॉलीहाउस मात्र 12190 रूपये में मिल जाएगा और करीब 109710 रूपये विभाग देगा। उन्होंने कहा कि काश्तकारों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वरोजगार को अपनाना चाहिए।