जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 1226 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान लोगों के खून सहित अन्य नि:शुल्क जांच की गई। साथ ही दवाएं भी वितरित की गई।
महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विस अध्यक्ष ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। शिविर में लोगों को कैंसर सहित अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। महंत इंद्रेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के डा. शहनवाज ने कैंसर के कारणों व उससे बचाव की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर में लोगों की खून सहित अन्य जांच भी की गई। इस मौके पर रमा हिंदवाण, सविता डबराल, धीरेंद्र मोहन रतूड़ी, दिनेश नेगी, प्रवेश कुमार बड़ोला, गिरीश उनियाल, राजकुमार, डा. नितिन बडेवाल, डा. आकांक्षा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।