बिन्दुखत्ता में धूमधाम से मनाई हंस महाराज की 122वीं जयंती
नैनीताल। निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता में स्थित श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर में हंस महाराज की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दीप यज्ञ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी, पूर्व ब्लक प्रमुख संध्या डालाकोटी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने हंस महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण मानव जाति को मानव धर्म का संदेश दिया। कहा कि हंस महाराज द्वारा एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का नारा दिया गया, जो आज भी प्रासंगिक है। सद्भावना सत्संग सम्मेलन में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, महात्मा प्रचारिका बाई, महात्मा आलोकानंद, मानसानंद, प्रभाकरानंद ने भी व्याख्यान दिए। सत्संग के पश्चात आयोजित दीपोत्सव में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संचालन अजय उप्रेती ने किया।