चम्पावत। पिथौरागढ़-लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में सिंगदा घाट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर एनएच में पलट गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार दंपति मामूली रूप से चोटिल हुए। आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से सुरक्षित निकाला। बाराकोट पुलिस चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा पिकअप संख्या यूके 05 टीए 4107 शनिवार शाम को अनियंत्रित होकर लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सिंगदा घाट के पास पलट गया। दुर्घटना में वाहन स्वामी बिशन रावत एवं उनकी पत्नी उमा रावत निवासी मुनस्यारी मामूली रूप से चोटिल हो गए। एनएच में वाहन पलटने से कुछ समय के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई।
आसपास के लोगों ने दोनों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर बाराकोट चौकी पुलिस घटना स्थल में पहुंची और घायलों का हाल-चाल जाना। चौकी प्रभारी ने बताया कि क्रेन की सहायता से वाहन को खड़ा कर पिथौरागढ़ को रवाना कर दिया गया है।