125 नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पिछले लंबे समय से नशीले इंजेक्शन का धंधा कर रहे नशे के सौदागार को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 125 इंजेक्शन व सुईयां भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी युवक कई बार जेल जा चुका है और लती युवकों को महंगे दामों पर इंजेक्शन मुहैया कराता है। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सीओ अमित कुमार को खेड़ा बस्ती में एक युवक द्वारा बड़े पैमाने पर नशीले इंजेक्शन का धंधा करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ द्वारा रंपुरा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की सुरागरसी करने का आदेश दिया था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा बस्ती मुख्य मार्ग स्थित एक दुकान पर बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन को बेचने की तैयारी चल रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस कार्मिकों को सादी वर्दी में ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया। जैसे ही पुलिसकर्मी ने इंजेक्शन मांगे तो आरोपी युवक को संदेह हुआ और दुकान से निकल कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर खेड़ा बस्ती के रहने वाले आबिद को दबोच लिया गया। जिसकी निशानदेही में 125 इंजेक्शन और सुइयां बरामद की गयीं।
चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले लंबे समय से मादम पदार्थो की तस्करी में लिप्त है और एक बार स्मैक व एक बार नशीले इंजेक्शन बरामदगी होने पर जेल भी जा चुका है। बताया कि आरोपी नशे को महंगे दामों पर लती युवकों को बेचता है। जिसकी तलाश पिछले कई दिनों से चल रही थी।