जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम गडरी में द हंस हास्पिटल सतपुली की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में 125 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
शिविर का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने किया। शिविर में फिजीशियन डा. मयंक ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। शिविर में आए अन्य चिकित्सा कर्मियों ने मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच की। डा. मयंक ने मरीजों को खानपान पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वर्तमान में बदलते मौसम में लोगों को संतुलित व पौष्टिक आहार ग्रहण करने की आवश्कता है। क्षेत्रीय लोगों ने शिविर आयोजित करवाने के लिए माता मंगला व भोले महाराज का आभार जताया। कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को फायदा होता है। इस मौके पर फार्मेसिस्ट सीमा, प्रखर, जितेंद्र नेगी, मातबर सिंह मौजूद रहे।