कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 12,524 लोगों का चालान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद भी लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करने को तैयार नहीं है। हालांकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पिछले एक माह में जिले की पुलिस ने बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 12,524 लोगों के चालान किये। जबकि कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करने व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन न करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेसिंग पालन न करने वाले 12,524 व्यक्तियों का चालान कर 3,260 मास्क चालान के साथ वितरित किये। साथ ही जनपद पुलिस द्वारा बुजुर्ग, बच्चों, असहाय व मजदूरो को 5,000 मास्क नि:शुल्क वितरित किये गये। एसएसपी ने जनता से सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन/कफ्र्यू का पालन करने, घर से अनावश्यक बाहर न निकलने, सामजिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *