127 लोगों ने उठाया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ
-लायंस क्लब डायनेमिक की ओर से आयोजित किया गया शिविर
-चिकित्सकों ने परामर्श के साथ मरीजों को वितरित की मुफ्त दवाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लायंस क्लब डायनेमिक की ओर से मां कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल देवी मंदिर कोटद्वार में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों को परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित कीं। इस दौरान 127 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
रविवार को आयोजित शिविर में डॉ. प्रशांत जैन, डॉ. भरत वीर, डॉ. मनोज कुमार एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। लायंस क्लब डायनामिक कोटद्वार के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से ही स्वास्थ्य संबंधी कैंपों का आयोजन करता रहा है। क्लब के जॉन चेयर पर्सन विवेक अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी हम इसी प्रकार से जनहित में निशुल्क कैंपों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब के सचिव अश्वनी भाटिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बत्रा, मेडिकल चेयरपर्सन डॉ. अनिल मोहन, क्लब के सदस्य रविंद्र फूल, आलोक माहेश्वरी, शशि अग्रवाल, रविंद्र सिंह गुसाईं, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, एडवोकेट अंकित अग्रवाल, महेश भाटिया, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।