निशुल्क नेत्र शिविर का 127 ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब के तत्वावधान व हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 127 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 6 मरीजों को आपरेशन के लिए जौलीग्रान्ट भेजा गया ।
डिफेन्स कालोनी स्थित रोटरी भवन मे आयोजित शिविर का शुभारम्भ हिमालय अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आंखो का विशेष ध्यान रखना चाहिये। आजकल के खानपान के साथ ही कई वजहों से आंखो पर असर पड़ रहा है। शिविर में अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डा. अश्नीत संधु ने 127 मरीजों की नेत्रों का परीक्षण किया शिविर में दवाई व चश्में भी वितरित किये गये। इस दौरान ऋषि ऐरन, वाई पी गिलरा ,अमित अग्रवाल,दिलबाग सिंह रोड़े, गोपाल बंसल, नरेन्द्र गोयल, भुवनेश कुंज,गोपाल बंसल और धनेश अग्रवाल आदि थे।